May 05, 2025

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का एक्टिंग डेब्यू, इस एक्टर संग करेंगी रोमांस

राहुल यादव

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं।

रोमिया मॉडल और सिंगर यूलिया 44 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। ऐसे में सभी के मन में सवाल होगा कि उनका हीरो कौन होगा? चलिए वो भी बताते हैं।

यूलिया वंतूर को तो सभी ने म्यूजिक वीडियोज के जरिए लटके-झटके दिखाते हुए देखा होगा। इस बार उन्हें फिल्म में फैंस देखने के लिए बेताब हैं।

यूलिया बॉलीवुड नहीं बल्कि इंग्लिश फिल्म के जरिए डेब्यू करने जा रही हैं। उन्हें लेकर 5 मई, 2025 को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक पोस्ट री-शेयर किया है। इसमें यूलिया के डेब्यू की जानकारी है।

पोस्ट में लिखा है, 'यूलिया इंग्लिश फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। डायरेक्टर जो राजन ने इकोज ऑफ अस की शूटिंग शुरू कर दी है।'

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की डेब्यू फिल्म के हीरो दीपक तिजोरी होंगे। फिल्म में दीपिक और यूलिया के अलावा स्पैनिश एक्ट्रेस एलेसेंड्रा व्हेलन मेरेडिज भी नजर आएंगी।

यूलिया की फिल्म को एक्ट्रेस पूजा बत्रा अलायंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रोड्यूस कर रही हैं। वो इसका निर्देशन भी कर रही हैं। हालांकि, अभी ये कंफर्म नहीं है कि वो इसमें एक्टिंग कर रही हैं या नहीं।

यूलिया के डेब्यू को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं देखना होगा कि एक्ट्रेस दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती हैं।

‘पहले मोमो, फिर कोरोना वायरस कहने लगे’, नस्लवाद पर चुम दरांग का फूटा गुस्सा