Jun 12, 2025

दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने 20 दिन बाद दिखाई बेटे की पहली झलक

Rajshree Verma

दीपिका कक्कड़ की ननद हैं सबा

दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा ने 22 मई को बेटे को जन्म दिया।

फैंस को दिखाई लाड़ले की पहली झलक

अब सबा ने अपने लाड़ले की पहली झलक फैंस को दिखाई है और साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा है।

शेयर की पति-बेटे संग फोटो

सबा ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया, जिसमें उन्होंने अपने पति और बेटे के साथ दो तस्वीरें शेयर की।

सबा ने ये रखा है बेटे का नाम

जिसमें सबा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 'हैदर' रखा है। इसके अलावा दीपिका की ननद ने व्लॉग में भी इसकी जानकारी दी।

सबा ने बताया नाम का मतलब

सबा ने बताया कि हैदर का मतलब 'शेर' होता है और यह अरबी मूल का नाम है, जो शक्ति, साहस और बहादुरी का प्रतीक है।

अभी नहीं दिखाया चेहरा

हालांकि, अपनी तस्वीरों में सबा ने बेटे का चेहरा अभी नहीं दिखाया है। उन्होंने फेस पर हार्ट वाला इमोजी बना दिया।

सेलेब्स ने दी बधाई

अब सबा की पोस्ट पर शिरीन मिर्जा से लेकर संभावना सेठ तक ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है।

105 किलो के हो गए थे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के गोमजी, अब दिखते हैं ऐसे