Jun 11, 2025

105 किलो के हो गए थे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के गोमजी, अब दिखते हैं ऐसे

गुंजन शर्मा

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में गौतम विरानी का किरदार निभाने वाले सुमीत सचदेव ने कुछ सालों के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी।

इस दौरान उनका वजन 105 किलो हो गया था। इसके बारे में उन्होंने ई-टाइम्स के साथ खास बातचीत में बताया।

सुमित ने कुछ सालों के ब्रेक के बाद 'ये है मोहब्बतें' में काम किया था।

सुमित ने कुछ सालों के ब्रेक के बाद 'ये है मोहब्बतें' में काम किया था।

इसके बाद उन्होंने 'चाशनी' में काम किया और इसके लिए उन्होंने अपना वजन 72 किलो कर लिया था।

उन्होंने बताया था कि वो कई किलो मीटर तक दौड़ लगाते थे।

सुमीत ने बताया था कि उनके भाई उनके डाइटीशियन हैं। उन्हें वजन कम करने की जल्दी थी तो अपने भाई के कहने पर वो जीरो कार्ब्स डाइट पर गए।

इस दौरान उन्होंने खूब प्रोटीन खाया और तेजी से वजन कम किया।

यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की शादी में छाया भाई अभिषेक मलहन का लुक