May 09, 2025

रजत दलाल ने उठाया फिटनेस पर सवाल तो भड़कीं रुबीना दिलैक

गुंजन शर्मा

रुबीना दिलैक इस वक्त Battleground शो जज कर रही हैं।

इसमें उनका दमदार अंदाज देखने को मिलता है।

हाल ही में रजत दलाल ने उनके लिए कहा कि फिटनेस के शो में वो क्या कर रही हैं?

रजत की बात सुन रुबीना भड़क गईं और उन्होंने करारा जवाब दिया।

रुबीना ने कहा कि वो 17 महीने की दो बच्चियों की मां हैं और उन्हें देखें कि वो कितनी फिट हैं।

रुबीना ने कहा कि वो फिटनेस वाला एक शो कर चुकी हैं।

रुबीना ने रजत से कहा कि उन्हें फिटनेस के बारे में न बताएं।

पवनदीप राजन की हुई तीन और सर्जरी, अभी भी ICU में हैं ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर