May 09, 2025
'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन का कुछ दिनों पहली ही गंभीर एक्सीडेंट हुआ है। अब उनकी टीम ने सिंगर उनका हेल्थ अपडेट दिया है।
पवनदीप की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें बताया कि पवन की गुरुवार को 3 और सर्जरी हुई हैं।
सुबह-सुबह उन्हें ओटी में ले जाया गया और उनके फ्रैक्चर-चोटों का ऑपरेशन किया गया, जो 8 घंटे तक चला।
पोस्ट में आगे बताया गया कि वह अभी भी आईसीयू में निगरानी में है और कुछ और दिनों तक वहीं रहेंगे।
आगे लिखा गया कि जैसा कि डॉक्टर ने सही कहा, अब हीलिंग और रिकवरी प्रॉसेस शुरू हो चुकी है।
आइए हम उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करें। एक बार फिर, सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए सभी का धन्यवाद।
हाल ही में पवनदीप के दोस्त गोविंद ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह अस्पताल में आराम करते हुए दिख रहे थे।
अली गोनी को सताई जम्मू में रह रहे मां-बाप की चिंता, रातभर नहीं आई नींद