Apr 24, 2025
फवाद खान के बाद अब एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने वाणी के साथ 'अबीर गुलाल' में काम किया।
हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की निंदा की और मुस्लिम समुदाय से हमले के खिलाफ बोलने की अपील की।
लेकिन इसके बावजूद कई यूजर्स ने उन्हें पाकिस्तानी एक्टर संग काम करने को लेकर ट्रोल कर दिया। अब इस पर रिद्धि ने जवाब दिया है।
रिद्धि ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि मैंने ये काम तब किया जब मेरी सरकार ने मुझे इसकी इजाजत दी। मैं कानून के साथ खड़ी हूं।
मैं यह भी जानती हूं कि अच्छी सभ्यता के लिए शांति और सद्भाव अहम है। यही वह चीज है, जिसकी वजह से हम इस धरती पर जिंदगी जीते हैं।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं सिर्फ अपने पेशे के कारण चुप नहीं रहूंगी, मैंने शांतिपूर्ण सहयोग चुना है।
इसलिए अपना गुस्सा मुझ पर बर्बाद मत करो। मैं भी सभी की तरह गुस्से में हूं। मैं सिर्फ दूसरों के प्रति सम्मानजनक रहना चुनती हूं।
फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर लगी रोक