Apr 24, 2025

फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर लगी रोक

Rajshree Verma

मुश्किलों में फंसी 'अबीर गुलाल'

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' मुश्किलों में फंस गई है।

रिलीज होने पर लगी रोक

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में इस फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगा दी गई है।

इस दिन रिलीज होनी थी 'अबीर गुलाल'

बता दें कि उनकी ये मूवी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जिसके साथ ही फवाद एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार थे।

इन हिंदी फिल्मों में किया काम

इससे पहले फवाद खान ने 'ऐ दिल है मुश्किल', 'खूबसूरत' और 'कपूर एंड संस' में काम किया था।

उरी हमले के बाद हुए थे बैन

फिर उरी हमले के बाद फवाद समेत सभी पाकिस्तानी कलाकारों को हिंदी फिल्मों में काम करने से बैन कर दिया गया था।

फिर बैन हुए पाकिस्तानी स्टार्स

अब पहलगाम हमले के बाद भी FWICE ने एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों पर बैन लगा दिया है।

नहीं किया रिएक्ट

हालांकि, इसे लेकर अभी तक फवाद या वाणी में से किसी का भी बयान सामने नहीं आया है।

‘बिना फेरे के बच्चे हो सकते हैं…’, दूसरे धर्म में शादी करेंगी फेमस टीवी एक्ट्रेस?