May 10, 2025

भारत-पाक तनाव के बीच 'फौजी की बेटी' रिया चक्रवर्ती ने किया ये पोस्ट

Rajshree Verma

कम नहीं हो रहा तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल कम नहीं हो रहा है और इसी बीच अब एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक इमोशनल पोस्ट किया है।

रिया ने खुद को बताया फौजी की बेटी

रिया चक्रवर्ती ने खुद को फौजी की बेटी बताते हुए लिखा कि मैं अपने पिता को उनकी वर्दी पहने हुए देखकर बड़ी हुई हूं।

वर्दी है जैसे दूसरी स्किन

जैसे यह उनकी दूसरी स्किन है- शांत, गर्वित और तैयार। मैं अपनी मां को भी एक सैनिक की तरह आंसू रोकते हुए देखकर बड़ी हुई हूं।

प्यार अक्सर दूरी जैसा लगता है

रिया ने आगे लिखा कि आर्मी ऑफिसर की बेटी होने का मतलब आप जल्दी ही सीख जाती हैं कि प्यार अक्सर दूरी जैसा लगता है।

घर में सुरक्षित सोती हूं

वो गर्व चुपचाप डर का हाथ थामे रहता है। मैं अपने घर में सुरक्षित सोती हूं, क्योंकि किसी और के पिता, मां, भाई या बहन वहां है- सीमा पर खड़े हैं, सीना तानकर खड़े हैं।

प्रार्थना कर रहा है

हर आर्मी, नेवी और एयरफोर्स परिवार जो इंतजार कर रहा है, उम्मीद कर रहा है, प्रार्थना कर रहा है। मैं आपको देख सकती हूं।

आपको महसूस कर सकती हूं

मैं आपको महसूस कर सकती हूं। मैं आपके साथ खड़ी हूं। एक फौजी घर से दूसरे घर तक... प्यार, ताकत और सलाम भेज रही हूं, जय हिंद।

पत्रलेखा को नहीं पसंद राजकुमार राव की पत्नी कहलाना