May 10, 2025

पत्रलेखा को नहीं पसंद राजकुमार राव की पत्नी कहलाना

गुंजन शर्मा

पत्रलेखा ने कहा, "मुझे राजकुमार राव की पत्नी कहलाना वाकई बहुत बुरा लगता है।"

उन्होंने कहा, "मुझे इससे नफरत है और मैं खुद को बहुत छोटा महसूस करती हूं।"

पत्रलेखा ने कहा, "मेरा एक नाम है...मेरा एक अस्तित्व है।"

उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि राजकुमार राव की पत्नी होने के कारण उनके लिए सब कुछ बहुत आसान होगा।

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन ऐसा नहीं है, अपना खुद का करियर ग्राफ बनाना कभी आसान नहीं होता...यह बहुत मुश्किल है।"

बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सालों लंबे रिलेशन के बाद 2021 में शादी की थी।

मेट गाला में शाहरुख खान के K नेकलेस की फैन हुईं ख्लोए कार्दशियन