May 11, 2025

'भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए', सीजफायर के बाद PAK को रवीना टंडन की चेतावनी

राहुल यादव

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। मगर दोनों देशों ने सहमति जताते हुए अमेरिका की मध्यस्थता में सीजफायर का ऐलान कर दिया है।

मगर कुछ देर बाद खबर सामने आई कि पाक की ओर से इसका उल्लंघन भी किया गया। खबर आई कि पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर की कई जगहों पर ड्रोन से अटैक करना शुरू कर दिया।

ऐसे में सीजफायर के ऐलान के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस पर रिएक्शन दिया। इसी बीच रवीना टंडन ने भी दोनों देशों के फैसले का स्वागत किया। साथ ही पाक को चेतावनी भी दे दी।

सीजफायर के बाद रवीना ने अपनी एक पोस्ट शेयर की। इसमे उन्होंने लिखा कि ये फैसला स्वागत करने योग्य है। एक्ट्रेस ने आगे हिदायत देते हुए लिखा कि इस बार कोई गलती ना करे।

रवीना ने अपनी पोस्ट में कहा कि अगर भारत फिर से आतंकवाद की वजह से लहूलुहान हुआ तो ये पाक युद्ध के लिए तैयार रहे। उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

रवीना टंडन अपनी पोस्ट में आगे लिखती हैं कि IMF को भी पता होना चाहिए कि आखिर उसका पैसा जाता कहां है। लेकिन, भारत में अब और कभी भी खूनखूराबा नहीं होना चाहिए।

रवीना टंडन की इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनके देशभक्ति के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। सेलेब्स से लेकर लोग तक जय हिंद के नारे लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि रवीना टंडन ने पहलगाम से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक पर खुलकर अपने विचार रखे और देश का पल-पल सपोर्ट किया।

भारत-पाक तनाव के बीच ‘फौजी की बेटी’ रिया चक्रवर्ती ने किया ये पोस्ट