राखी पर कृष्णा अभिषेक ने शेयर किया बहन आरती सिंह के लिए खास पोस्ट

Aug 09, 2025, 11:54 AM
Photo Credit : ( Arti Singh/Insta )

आज मनाया जा रहा है रक्षा बंधन का त्योहार

देशभर में आज 9 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

Photo Credit : ( Arti Singh/Insta )

कृष्णा अभिषेक ने किया पोस्ट

हाल ही में एक्टर कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह संग कई तस्वीरें शेयर की।

Photo Credit : ( Arti Singh/Insta )

आरती के लिए लिखा खास नोट

इसके साथ ही कृष्णा ने राखी के खास मौके पर एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा, जिस पर आरती ने भी रिएक्ट किया।

Photo Credit : ( Arti Singh/Insta )

शेयर की बचपन की तस्वीर

तस्वीरों में कृष्णा ने बचपन की फोटो भी शेयर की और कैप्शन में लिखा कि रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Photo Credit : ( Arti Singh/Insta )

मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया

आरती हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया और मैं हर साल राखी पर वादा करता हूं कि जिंदगी भर तुम्हारा साथ दूंगा।

Photo Credit : ( Arti Singh/Insta )

आरती सिंह ने किया रिएक्ट

इसके जवाब में आरती ने कमेंट किया मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी रहूंगी। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।

Photo Credit : ( Arti Singh/Insta )

हमारे रिश्ते की खूबसूरती

मैं हमेशा वैसी ही रहूंगी, यही हमारे रिश्ते की खूबसूरती है। मेरे झगड़ा और तुम हमेशा मुझे लाड़-प्यार करते हो और फिर मैं भावुक हो जाती हूं।

Photo Credit : ( Arti Singh/Insta )