देशभर में आज 9 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
हाल ही में एक्टर कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह संग कई तस्वीरें शेयर की।
इसके साथ ही कृष्णा ने राखी के खास मौके पर एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा, जिस पर आरती ने भी रिएक्ट किया।
तस्वीरों में कृष्णा ने बचपन की फोटो भी शेयर की और कैप्शन में लिखा कि रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आरती हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया और मैं हर साल राखी पर वादा करता हूं कि जिंदगी भर तुम्हारा साथ दूंगा।
इसके जवाब में आरती ने कमेंट किया मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी रहूंगी। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।
मैं हमेशा वैसी ही रहूंगी, यही हमारे रिश्ते की खूबसूरती है। मेरे झगड़ा और तुम हमेशा मुझे लाड़-प्यार करते हो और फिर मैं भावुक हो जाती हूं।