मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार को खास अंदाज में विश किया बर्थडे

Aug 09, 2025, 02:58 PM
Photo Credit : ( Mouni Roy/Insta )

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं मौनी

छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Photo Credit : ( Mouni Roy/Insta )

एक्ट्रेस ने पति को विश किया बर्थडे

अब हाल ही में उन्होंने अपने हसबैंड सूरज नांबियार के जन्मदिन पर भी एक खास नोट और काफी सारी तस्वीरें शेयर की है।

Photo Credit : ( Mouni Roy/Insta )

वेकेशन एन्जॉय करते हुए आईं नजर

इस पोस्ट में एक्ट्रेस वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं और पति के साथ तस्वीरों में अलग-अलग पोज दे रही हैं।

Photo Credit : ( Mouni Roy/Insta )

कैप्शन में लिखी ये बात

फोटोज शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो, हबी। या तो सब शानदार होता है या बिल्कुल उल्टा... एक बार फिर जन्मदिन मुबारक हो।

Photo Credit : ( Mouni Roy/Insta )

2022 में की थी दोनों ने शादी

बता दें कि मौनी रॉय ने साल 2022 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रहे सूरज नांबियार से शादी की।

Photo Credit : ( Mouni Roy/Insta )

बंगाली और मलयालम रीति-रिवाज़ों से की शादी

मौनी और सूरज ने गोवा के पणजी में पहले पारंपरिक बंगाली और फिर मलयालम रीति-रिवाज़ों से शादी की।

Photo Credit : ( Mouni Roy/Insta )

बिजनेसमैन हैं सूरज नांबियार

एक्ट्रेस के हसबैंड सूरज नांबियार दुबई में रहने वाले बिजनेसमैन हैं। हालांकि, वह केरल से ताल्लुक रखते हैं।

Photo Credit : ( Mouni Roy/Insta )