Jul 30, 2025

घर से भागकर की शादी, फिर एक्ट्रेस को पहली रात को हुआ था गलती का एहसास

राहुल यादव

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में किडनैपिंग के आरोप की वजह से हेडलाइन्स में थीं।

पूजा ने अपनी पहली शादी टूटने को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि शादी की पहली शाम ही उन्हें गलती का एहसास हो गया था।

दरअसल, पूजा ने सिद्धार्थ कानन से बात की और बताया कि वो 18 साल की थीं तो घर से भागकर शादी की थी। लेकिन, जब शाम हुई तो गलती का एहसास भी हो गया था।

क्योंकि उनका कहना है कि वो पूरी तरह से पलट गया था। एक्ट्रेस ने कहा कि जिसके लिए उन्होंने घर छोड़ा सबकुछ छोड़ा था वो बिल्कुल उससे उल्टे थे।

उस समय पूजा को कुछ समझ नहीं आ रहा था और वो घर भी वापस नहीं जाना चाह रही थीं। क्योंकि उन्होंने पैरेंट्स को बुरा महसूस कराया था।

पूजा को उस समय समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो कुणाल से मिलीं तो उनकी शादीशुदा जिंदगी ऐसी थी जैसे दो अजनबी एक छत के नीचे रह रहे हैं।

उनके पहले पति उनकी ओर देखते भी नहीं थे। वहीं, पूजा ने कुणाल के साथ 'तुझ संग प्रीत लगाई' में काम किया था। तब वो पति के साथ रह रही थीं। लेकिन, सेट पर कुणाल से दोस्ती हो गई थी।

पूजा ने कुछ समय के बाद पहले पति को छोड़ दिया और फिर उन्होंने कुणाल से शादी कर ली। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पहले पति का अफेयर दोस्त की गर्लफ्रेंड से चल रहा था। तलाक के बाद उन्होंने उससे शादी कर ली थी।

43 की उम्र में सिंगल हैं ये एक्ट्रेस, बताया किसे कर रहीं डेट?