10 अप्रैल 2025 की शाम मुंबई में आयोजित बॉम्बे फैशन वीक ने ग्लैमर और शालीनता का ऐसा मेल दिखाया जिसने हर दर्शक का दिल जीत लिया।
बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने इस मौके पर रैंप वॉक किया और अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हर किसी का ध्यान खींचा।
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, अपनी बेटी ईशा देओल के साथ शो में पहुंचीं। रेड साड़ी में सजी हेमा मालिनी का लुक बेहद शालीन और आकर्षक था, जो भारतीय परंपरा की गरिमा को दर्शा रहा था। मां-बेटी की यह जोड़ी मंच पर नहीं, लेकिन दर्शकों के बीच सबसे चर्चित रही।
पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने ‘बॉस लेडी’ अवतार से रैंप पर आग लगा दी। उन्होंने व्हाइट सिल्क शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी थी और उसे पर्ल नेकलेस, ग्लोसी मेकअप और खुले बालों के साथ स्टाइल किया था। जैसे ही वह रैंप पर उतरीं, कैमरे और नजरें दोनों उन्हीं पर टिक गईं।
टीवी और फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ इस फैशन शो में पहुंचीं। अंकिता ने ऑरेंज साड़ी के साथ मैचिंग श्रग पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी। उनकी जोड़ी ने रैंप पर न चलकर भी सभी का ध्यान खींचा।
अभिनेत्री सोनल चौहान ने अपने फेरीटेल प्रिंसेस लुक से शो में चार चांद लगा दिए। लाइट शेड के फ्लोई गाउन में वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। उनका ग्रेस और कॉन्फिडेंस दोनों ही उल्लेखनीय रहे।
बॉम्बे फैशन वीक में तनिषा मुखर्जी भी व्हाइट साड़ी में जलवा बिखेरते नजर आईं।
‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल ने इस शो में अपनी उपस्थिति से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने डिज़ाइनर नीता लुल्ला के लिए रैंप वॉक किया।
उनकी ड्रेस — सिल्वर बीडेड टॉप, स्ट्राइप्ड पैंट्स और ब्लैक कोट — फैशन और फ्यूज़न का बेहतरीन मेल था।
लेकिन उनका असली जलवा तब देखने को मिला जब उन्होंने रैंप पर चलते हुए अचानक हेमा मालिनी को देखा और उनके चरण स्पर्श किए। इसके बाद उन्होंने सुष्मिता सेन को गले लगाकर न केवल सम्मान का भाव दिखाया बल्कि इंसानियत और विनम्रता का आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत किया।