हेमा मालिनी से लेकर सुष्मिता सेन तक, बॉम्बे फैशन वीक में बिखरा सितारों का जादू

Photo Credit : Jansatta

10 अप्रैल 2025 की शाम मुंबई में आयोजित बॉम्बे फैशन वीक ने ग्लैमर और शालीनता का ऐसा मेल दिखाया जिसने हर दर्शक का दिल जीत लिया।

Photo Credit : Jansatta

बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने इस मौके पर रैंप वॉक किया और अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हर किसी का ध्यान खींचा।

Photo Credit : Jansatta

हेमा मालिनी और ईशा देओल की जोड़ी ने बटोरा ध्यान

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, अपनी बेटी ईशा देओल के साथ शो में पहुंचीं। रेड साड़ी में सजी हेमा मालिनी का लुक बेहद शालीन और आकर्षक था, जो भारतीय परंपरा की गरिमा को दर्शा रहा था। मां-बेटी की यह जोड़ी मंच पर नहीं, लेकिन दर्शकों के बीच सबसे चर्चित रही।

Photo Credit : Jansatta

सुष्मिता सेन बनीं बॉस लेडी

पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने ‘बॉस लेडी’ अवतार से रैंप पर आग लगा दी। उन्होंने व्हाइट सिल्क शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी थी और उसे पर्ल नेकलेस, ग्लोसी मेकअप और खुले बालों के साथ स्टाइल किया था। जैसे ही वह रैंप पर उतरीं, कैमरे और नजरें दोनों उन्हीं पर टिक गईं।

Photo Credit : Jansatta

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शानदार एंट्री

टीवी और फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ इस फैशन शो में पहुंचीं। अंकिता ने ऑरेंज साड़ी के साथ मैचिंग श्रग पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी। उनकी जोड़ी ने रैंप पर न चलकर भी सभी का ध्यान खींचा।

Photo Credit : Jansatta

सोनल चौहान का परी जैसा लुक

अभिनेत्री सोनल चौहान ने अपने फेरीटेल प्रिंसेस लुक से शो में चार चांद लगा दिए। लाइट शेड के फ्लोई गाउन में वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। उनका ग्रेस और कॉन्फिडेंस दोनों ही उल्लेखनीय रहे।

Photo Credit : Jansatta

तनिषा मुखर्जी

बॉम्बे फैशन वीक में तनिषा मुखर्जी भी व्हाइट साड़ी में जलवा बिखेरते नजर आईं।

Photo Credit : Jansatta

नितांशी गोयल ने छू लिया सबका दिल

‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल ने इस शो में अपनी उपस्थिति से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने डिज़ाइनर नीता लुल्ला के लिए रैंप वॉक किया।

Photo Credit : Jansatta

उनकी ड्रेस — सिल्वर बीडेड टॉप, स्ट्राइप्ड पैंट्स और ब्लैक कोट — फैशन और फ्यूज़न का बेहतरीन मेल था।

Photo Credit : Jansatta

लेकिन उनका असली जलवा तब देखने को मिला जब उन्होंने रैंप पर चलते हुए अचानक हेमा मालिनी को देखा और उनके चरण स्पर्श किए। इसके बाद उन्होंने सुष्मिता सेन को गले लगाकर न केवल सम्मान का भाव दिखाया बल्कि इंसानियत और विनम्रता का आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

Photo Credit : Jansatta