May 25, 2025

शहीद जवानों की पत्नियों के लिए प्रीति जिंटा ने दान किए 1.10 करोड़

राहुल यादव

प्रीति जिंटा किसी फिल्म या फिर क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि अपने एक नेक काम को लेकर चर्चा में हैं।

एक्ट्रेस ने सेना के शहीद जवानों की पत्नियों के लिए एक बड़ी धन राशि का दान की है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गई हैं।

आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को ओनर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA)को मोटी रकम दान की है।

उन्होंने भारतीय सेना के शहीद जवान की पत्नि और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ऑपरेशन सिंदूर पहल के तहत 1.10 करोड़ रुपये का दान दिए हैं।

ई-टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है यह जानकारी शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

यह योगदान पंजाब किंग्स की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड में से प्रीति जिंटा के हिस्से से किया गया है।

बयान में कहा गया, 'यह दान वीर नारियों को सशक्त बनाने और उनके बच्चों की शिक्षा में सहायता करने के उद्देश्य से किया गया है।'

वहीं, जयपुर में आयोजित एक समारोह में प्रीति जिंटा ने कहा, 'सशस्त्र बलों के वीर जवानों के परिवारों को सहयोग देना मेरे लिए एक सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदानों की भरपाई कभी नहीं की जा सकती।'

कान्स में आलिया भट्ट ने रेट्रो लुक में बिखेरा जलवा, देखकर नहीं हटेंगी निगाहें