May 25, 2025

कान्स में आलिया भट्ट ने रेट्रो लुक में बिखेरा जलवा, देखकर नहीं हटेंगी निगाहें

Rajshree Verma

कान्स में किया डेब्यू

बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया और रेड कार्पेट पर वॉक कर अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया।

पहले दिन पहना गाउन

आलिया ने कान्स में 23 और 24 मई को वॉक किया, जिसमें पहले दिन उन्होंने Schiaparelli का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना।

दूसरे दिन गूची की साड़ी

इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने इवेंट के समापन में क्रिस्टल से बनी गूची की साड़ी पहनी और लाइमलाइट लूट ली।

शेयर की नई तस्वीरें

अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका रेट्रो लुक देखने को मिल रहा है।

क्रॉप टॉप और स्कर्ट में आलिया

आलिया ने गूची की तैयार की हुई ड्रेस येलो कलर का क्रॉप टॉप, उसके ऊपर जैकेट और स्कर्ट पहनी।

ऐसा था एक्ट्रेस का पूरा लुक

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने सिर पर येलो और व्हाइट फ्लोरल स्कार्फ बांधा, आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए नजर आईं।

फैंस ने की एक्ट्रेस की तारीफ

अब उनका ये रेट्रो लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

‘मेरे लिए बहुत कुछ किया’, सूरज पंचोली ने की सलमान खान की तारीफ