May 12, 2025

'फरहान अख्तर का सौतेला भाई होता', प्रतीक बब्बर ने क्यों कही ये बात?

Rajshree Verma

स्मिता पाटिल के बेटे हैं प्रतीक

दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की।

गोद लेना चाहती थीं एक्ट्रेस

प्रतीक ने जूम के साथ बात करते हुए शेयर किया कि उनकी मां स्मिता के निधन के बाद शबाना आजमी और जावेद अख्तर उन्हें गोद लेना चाहते थे।

मैं थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड था

एक्टर ने कहा, "मुझे हाल ही में पता चला कि शबाना जी और जावेद अख्तर साहब मेरी मां के निधन के बाद मुझे गोद लेना चाहते थे। मैं थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड था।"

फरहान का सौतेला भाई हो सकता था

प्रतीक ने आगे हंसते हुए कहा, "मैं फरहान का सौतेला भाई हो सकता था। मुझे हर समय अपने बारे में नई चीजें पता चलती रहती हैं।"

पता नहीं कैसी जिंदगी जी रहा होता

एक्टर ने आगे कहा कि और क्या है बताओ। यह बहुत अभिभूत करने वाला भी है। ये होता तो मैं पता नहीं कैसी जिंदगी जी रहा होता।

मेरी कस्टडी के लिए लड़ाई हुई

प्रतीक ने कहा कि मेरे बारे में मैंने कई बातें सुनी। बचपन में मेरी कस्टडी के लिए लड़ाई हुई थी। मैं बहुत छोटा था, बस रोता रहता था

मेरा जन्म 'मिर्च मसाला' के सेट पर हुआ

मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है। लोग मुझे गोद लेना चाहते थे। हाल ही में मुझे अपने बारे में पता चला कि मेरा जन्म मिर्च मसाला (1987) के सेट पर हुआ था।

हमले के बाद सैफ अली खान ने बेटे से कही थी ये बात, सुनकर रो पड़े थे इब्राहिम