May 12, 2025

हमले के बाद सैफ अली खान ने बेटे से कही थी ये बात, सुनकर रो पड़े थे इब्राहिम

Rajshree Verma

सैफ पर चाकू से हुआ था हमला

इस साल की शुरूआत में सैफ अली खान पर उनके मुंबई वाले घर में चाकू से हमला हुआ था, जिसमें अभिनेता को गंभीर चोट भी आई।

लीलावती अस्पताल में थी सर्जरी

उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अब इस मुद्दे पर सैफ के बेटे एक्टर इब्राहिम ने बात की है और उस दिन की कहानी बताई है।

इब्राहिम ने बताई उस रात की कहानी

GQ से बात करते हुए, इब्राहिम ने कहा, "मैं नाइट शिफ्ट की शूटिंग कर रहा था। उन्हें रात के करीब 2:30 बजे चाकू मारा गया और मुझे सुबह 5:30 बजे इसकी जानकारी मिली।"

उस रात सोये नहीं थे इब्राहिम

इसके आगे एक्टर ने कहा कि मैं उस रात सोया नहीं था और मैं उन्हें देखने के लिए अस्पताल गया। वह सर्जरी के बाद ICU से बाहर आए थे।

पापा ने मेरे बारे में पूछा

उन्होंने अपनी आंखें खोली, सारा से थोड़ी देर बात की और मेरे बारे में पूछा। यह देखकर मैं बहुत खुश था।

सैफ ने कही ये बात

इब्राहिम ने आगे बताया कि मैंने उनसे कहा मैं यहीं हूं, पापा। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम वहां होते, तो तुम उस आदमी को पीट देते। यह सुनकर मैं रो पड़ा।

यह बहुत डरावना एहसास

इब्राहिम ने कहा कि काश मैं वहां होता। जब मैंने यह सुना कि उन्हें चाकू मारा गया है, तो मैंने सबसे खराब स्थिति के बारे में सोचना शुरू कर दिया। यह बहुत डरावना एहसास है।

‘500 लोगों के सामने कांप रही थी…’, ‘ऊ अंटावा’ करते वक्त घबरा गई थीं सामंथा