May 10, 2025

मेट गाला में शाहरुख खान के K नेकलेस की फैन हुईं ख्लोए कार्दशियन

गुंजन शर्मा

ख्लोए कार्दशियन शाहरुख खान को मेट गाला में देखकर उनकी फैन हो गई हैं।

उनके शाहरुख के मेट गाला 2025 के डेब्यू लुक की तारीफ की है।

ख्लोए ने बताया कि वो शाहरुख खान के K नाम वाले पेंडेंट की फैन हो गई हैं।

ख्लोए ने बताया है कि उन्हें शाहरुख खान को मेट गाला में देखकर बहुत खुशी हूई।

ख्लोए ने शाहरुख की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें किंग खान बताया है।

बता दें कि मेट गाला 2025 में शाहरुख ने डेब्यू किया था।

वो मेट गाला में जाने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर हैं।

मेट गाला 2025 में दिलजीत दोसांझ ने बनाया रिकॉर्ड, नंबर 1 पर रही सिंगर की ड्रेस