Pathaan: इस साल ये 7 फिल्में तोड़ सकती हैं शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड

Feb 01, 2023Suneet Singh

Source: YRF

शाहरुख खान की पठान ने महज 7 दिनों में ही 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Photo: Screen Grab

इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं जो कमाई में पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

PSource: Vinod Kapri Twitter

Jawanशाहरुख खान को जवान से उम्मीद है कि वह पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। जवान 2 जून को रिलीज होगी।

Photo: Screen Grab

Adipurush16 जून को रिलीज हो रही प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म आदिपुरुष भी कमाई के मामले में पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Photo: Screen Grab

Gadar 2इस साल 11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 रिलीज होगी। लोगों को उम्मीद है कि यह फिल्म कमाई के नए कीर्तिमान बनाएगी।

Photo: Screen Grab

Animalरणबीर कपूर की एनिमल भी इस साल 11 अगस्त को ही रिलीज हो रही है।

Photo: Screen Grab

Tiger 3बॉक्सऑफिस के किंग कहे जाने वाले सलमान खान की टाइगर 3 भी पठान का रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा दम रखती है।

Photo: Screen Grab

Pushpa 2पुष्पा की सफलता को देखते हुए कहा जा सकता है कि पुष्पा 2 भी कमाई के नए कीर्तिमान बना सकती है।

Photo: Screen Grab

Dunkiइस साल शाहरुख खान की डंकी भी पठान को पछाड़ने की पूरी कोशिश करेगी।

Photo: Screen Grab