Pathaan: महज 5 दिनों में शाहरुख खान की पठान ने इन 5 फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड

Jan 31, 2023Suneet Singh

Source: YRF

शाहरुख की पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आने के बाद से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 5 दिनों में ही 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिये।

PSource: Vinod Kapri Twitter

Chennai Expressशाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई (424 Cr) करने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस थी। पठान ने महज चार दिन में ही 429 करोड़ रुपये कमा लिये।

Photo: Ritika Sajdeh Insta

Brahmastraब्रह्मास्त्र की कुल कमाई 431 करोड़ रुपये की थी। पटान ने चार दिन में ही फिल्म को पछाड़ दिया है।

Source: Screen Grab

3 Idiotsथ्री इडियट्स ने कुल 460 करोड़ रुपये कमाए थे। पठान ने करीब 4.5 दिन में ही इस फिल्म से ज्यादा कमाई कर ली है।

Source: Screen Grab

WARअब तक यशराज बैनर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म वॉर थी। पठान ने वॉर को भी पीछे छोड़ दिया है।

Source: YRF

PS 1मणिरत्नम की फिल्म पीएस 1 ने लाइफटाइम करीब 500 करोड़ की कमाई की थी। पठान ने 5 दिनों में ही इस फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया।

Source: Screen Grab

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें