प्रियदर्शन की हिट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' की तीसरा सीक्वल काफी चर्चा में है। पिछले कुछ दिनों से चर्चा रही है कि 'बाबू राव' इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
ऐसे में अब 'हेरा फेरी 3' में बाबू राव का किरदार ना निभाने को लेकर परेश रावल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ये फैसला बिना किसी मतभेद के लिया हुआ है।
जब परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की चर्चा शुरू हुई तो काफी कुछ कहा गया। एक्टर के फिल्म छोड़ने के पीछे मतभेद की बात कही जा रही थी। ऐसे में अब उनकी सफाई के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।
परेश रावल ने खुद फिल्म को छोड़ने की बात को कंफर्म किया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की और लिखा, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से मेरा पीछे हटने का निर्णय किसी भी तरह के क्रिएटिव डिफरेंसेज़ की वजह नहीं थी।'
'मैं फिर से कहना चाहता हूं कि मेरे और फिल्म निर्देशक के बीच कोई रचनात्मक असहमति नहीं है। प्रियदर्शन जी के प्रति मेरे मन में अपार स्नेह, सम्मान और विश्वास है।'
परेश रावल ने अपने ट्वीट में क्रिएटिव डिफरेंस की बात को खारिज किया है। लेकिन फिल्म छोड़ने की असली वजह का खुलासा नहीं किया।
हालांकि, परेश रावल को एक इंटरव्यू में बात करते हुए देखा गया था कि यह रोल उनके लिए गले का फंदा बन गया है। वो इस इमेज से छुटकारा चाहते थे।
वहीं, सुनील शेट्टी ने परेश रावल के किरदार पर कहा था कि बाबू भैया और राजू के बिना हेरा फेरी हो ही नहीं सकती है।