Jul 11, 2025
शेफाली जरीवाला के जाने के बाद पराग लगातार उनकी याद में पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
वो शेफाली को परी कहकर बुलाते थे और अब उन्होंने अपनी परी के लिए कुछ खास किया है।
पराग ने उनकी इच्छा पूरी करने के लिए पौधे लगाए हैं।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि शेफाली हमेशा से ही नेचर के लिए कुछ करना चाहती थीं।
पराग शेफाली के जाने से अकेले हो गए हैं।
इससे पहले उन्होंने शेफाली का हाथ पकड़े हुए एक तस्वीर शेयर की थी।
उन्होंने शेफाली के लिए सबसे पहले इस तस्वीर को शेयर करते हुए खास पोस्ट लिखा था।
पराग के अलावा उनका पेट सिंबा भी उन्हें बहुत याद कर रहा है, जिसे शेफाली अपना बेटा मानती थीं।
‘मेरी बेबी की पहली फिल्म आ गई’, शनाया के डेब्यू पर इमोशनल हुईं मां महीप कपूर