Jul 05, 2025

इरफान खान से कम्पैरिजन होने पर पंकज त्रिपाठी ने कही ये बात

Rajshree Verma

सिनेमाघरों में रिलीज हुई पंकज की फिल्म

पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, इस मूवी में वह एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।

'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है

बता दें कि यह फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है, जिसमें कोंकणा के साथ इरफ़ान नजर आए थे।

दोनों के किरदारों का नाम मोंटी

उस मूवी में इरफान के किरदार का नाम मोंटी था और अब इसमें पंकज के किरदार का नाम मोंटी है।

पंकज त्रिपाठी की हुई तुलना

ऐसे में लोग अब पंकज त्रिपाठी की तुलना दिवंगत अभिनेता इरफान पठान से करने लग गए हैं, जिसे 'कालीन भैया' ने सही नहीं बताया है।

बिल्कुल नहीं होना चाहिए कम्पैरिजन

अब एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि ये कम्पैरिजन बिल्कुल नहीं होना चाहिए। वो मेरे सीनियर थे और मैं उनका फैन था और रहूंगा।

वह मेरे सीनियर थे

वह मेरे ड्रामा स्कूल के सीनियर थे। हमने एक ही एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग भी सीखी है।

उनकी जगह हम सबके दिलों में

मैं खुद उनके क्राफ्ट को देखकर सीखा था। वो इरफान सर हैं, उनकी जगह हम सबके दिलों में है।

दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की डिमांड को विक्रांत मैसी ने बताया सही