इरफान खान से कम्पैरिजन होने पर पंकज त्रिपाठी ने कही ये बात

Jul 05, 2025, 10:59 PM
Photo Credit : ( Pankaj Tripathi/Insta )

सिनेमाघरों में रिलीज हुई पंकज की फिल्म

पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, इस मूवी में वह एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।

Photo Credit : ( Pankaj Tripathi/Insta )

'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है

बता दें कि यह फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है, जिसमें कोंकणा के साथ इरफ़ान नजर आए थे।

Photo Credit : ( Pankaj Tripathi/Insta )

दोनों के किरदारों का नाम मोंटी

उस मूवी में इरफान के किरदार का नाम मोंटी था और अब इसमें पंकज के किरदार का नाम मोंटी है।

Photo Credit : ( Pankaj Tripathi/Insta )

पंकज त्रिपाठी की हुई तुलना

ऐसे में लोग अब पंकज त्रिपाठी की तुलना दिवंगत अभिनेता इरफान पठान से करने लग गए हैं, जिसे 'कालीन भैया' ने सही नहीं बताया है।

Photo Credit : ( Pankaj Tripathi/Insta )

बिल्कुल नहीं होना चाहिए कम्पैरिजन

अब एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि ये कम्पैरिजन बिल्कुल नहीं होना चाहिए। वो मेरे सीनियर थे और मैं उनका फैन था और रहूंगा।

Photo Credit : ( Pankaj Tripathi/Insta )

वह मेरे सीनियर थे

वह मेरे ड्रामा स्कूल के सीनियर थे। हमने एक ही एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग भी सीखी है।

Photo Credit : ( Pankaj Tripathi/Insta )

उनकी जगह हम सबके दिलों में

मैं खुद उनके क्राफ्ट को देखकर सीखा था। वो इरफान सर हैं, उनकी जगह हम सबके दिलों में है।

Photo Credit : ( Pankaj Tripathi/Insta )