Jul 05, 2025

दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की डिमांड को विक्रांत मैसी ने बताया सही

Rajshree Verma

आने वाली है नई फिल्म

विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और उसे प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं।

8 घंटे शिफ्ट को लेकर हुआ सवाल

इस दौरान जब उनसे दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट वाली डिमांड को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इससे सहमति जताई।

मैं भी ऐसा कर सकता हूं

फर्स्टपोस्ट से बात करते हुए विक्रांत ने कहा, "मैं भी जल्द ही कुछ ऐसा करने की इच्छा रखता हूं, शायद कुछ सालों में।"

सिर्फ 8 घंटे काम करूंगा

एक्टर ने आगे कहा कि मैं बाहर जाकर कहना चाहता हूं कि हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं, लेकिन मैं सिर्फ 8 घंटे काम करूंगा।

कई दूसरी चीजें भी शामिल

यह एक ऑप्शन होना चाहिए। अगर मेरा निर्माता ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि जब आप फिल्म बना रहे होते हैं, तो उसमें कई दूसरी चीजें भी शामिल होती हैं।

फीस कम करनी होगी

विक्रांत ने आगे कहा कि पैसा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और मुझे अपनी फीस कम करनी होगी, क्योंकि मैं 12 घंटे के बजाय 8 घंटे काम करूंगा।

दीपिका इसकी हकदार हैं

यह एक लेन-देन वाली बात है, है न और एक यंग मां के रूप में मुझे लगता है कि वह (दीपिका) इसकी हकदार हैं।

कौन है पंजाबी एक्ट्रेस तानिया, जिसके पिता पर गुंडों ने किया जानलेवा हमला?