Apr 25, 2025

'पतले बूढ़े...', पाकिस्तानी एंकर निदा यासिर ने उड़ाया करण जौहर का मजाक

Rajshree Verma

वजन कम कर करण ने किया हैरान

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने हाल ही में अपना वजन कम कर हर किसी को हैरान कर दिया।

करण पर लगे ओजेम्पिक दवा लेने के आरोप

उनका ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख कई लोगों ने कहा कि उन्होंने इसके लिए ओजेम्पिक जैसी दवाओं का इस्तेमाल किया। हालांकि, करण ने इससे इनकार कर दिया था।

निदा यासिर ने उठाए सवाल

अब पाकिस्तान की भी एक एंकर निदा यासिर ने करण जौहर पर सवाल उठाए हैं और उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन का मजाक उड़ाया है।

निदा का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर निदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह करण जौहर के फेस को 'ओजेम्पिक वाला फेस' कहते हुए नजर आ रही हैं।

निदा ने करण को कहा बूढ़ा

निदा ने कहा, 'बूढ़े पतले बूढ़े... करण जौहर ओजेम्पिक फेस है न आजकल, सब देख रहे हैं। इतना मुंह पतला और सब उन्हें कह रहे हैं कि ओजेम्पिक फेस है।

दूसरी महिला ने कही ये बात

वहीं, उनके साथ एक महिला बैठी हैं और उन्होंने कहा कि करण बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कुछ खो दिया है।

लोगों को नहीं पसंद आया बयान

निदा का ये बयान अब लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है और यूजर्स इसके लिए पाकिस्तानी एंकर को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।

40 रोटी, 1.5 लीटर दूध पीने के बाद भी कभी 70 किलो से ज्यादा नहीं बढ़ा जयदीप अहलावत का वजन