Apr 25, 2025
जयदीप अहलावत इस समय अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'ज्वेल थीफ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प चीजें शेयर की।
एक्टर ने 'खाने में कौन है' यूट्यूब चैनल से बात करते हुए शेयर किया कि 2008 तक, जब वे लगभग 28 साल के थे, उनका वजन कभी 70 किलो से ज्यादा नहीं हुआ।
एक्टर ने कहा, "2008 तक मेरा वजन कभी 70 किलो से ज्यादा नहीं हुआ, भले ही मैं इतना लंबा हूं। मैं एक दिन में कम से कम 40 रोटियां खाता था।
क्योंकि आप सब रहे हैं और फिर उसे बर्न कर देते हैं।" इसके आगे उन्होंने कहा कि एक निश्चित उम्र के बाद मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ना शुरू हो जाता है।
एक्टर ने बताया कि मैं पिछले 15-16 सालों से मुंबई में हूं और मुझे आज भी घर का खाना पसंद है।
यहां तक कि जब मैं पार्टियों में जाता हूं, तो घर वापस आता हूं और अपना घर का बना खाना खाता हूं।
फवाद खान संग काम करने को लेकर रिद्धि डोगरा ने तोड़ी चुप्पी