Jul 10, 2025

कपिल शर्मा के खूबसूरत कैफे पर हमला

गुंजन शर्मा

कपिल शर्मा ने इसी हफ्ते कनाडा में अपने नए कैफे की ओपनिंग की थी।

इस कैफे पर फायरिंग हो गई है।

देर रात कार में बैठकर एक शख्स ने कपिल के कैफे पर अंधाधुन फायरिंग कर दी।

इसका वीडियो भी सामने आया है।

कपिल के कैफे की खिड़कियों पर लगातार फायरिंग हुई।

इस फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्ढी ने ली है।

कपिल के फैंस उनके कैफे पर हुए हमले की खबर से हैरान हैं।

पुलिस इस कैफे पर हुए हमले के पीछे की सही वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दूल्हे राजा के 27 साल; रवीना टंडन ने गोविंदा संग शेयर की अनसीन फोटो