हरतालिका तीज पर कुछ यूं सजीं दिखीं भोजपुरी स्टार मोनालिसा, कैसा लगा ट्रेडिशनल लुक

Aug 26, 2025, 01:39 PM
Photo Credit : ( @Monalisa/Insta )

हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का बेहद ही खास महत्व है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर व्रत रखती हैं और भगवान शंकर-माता पार्वती की पूजा-पाठ करती हैं।

Photo Credit : ( @Monalisa/Insta )

हरतालिका तीज के मौके पर भोजपुरी फिल्मों की स्टार अभिनेत्रियों में से एक मोनालिसा का खास अंदाज देखने को मिला।

Photo Credit : ( @Monalisa/Insta )

इस मौके पर अभिनेत्री भारतीय पारंपरिक लुक में नजर आईं जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

Photo Credit : ( @Monalisa/Insta )

मोनालिसा ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने ब्लाउज मैचिंग किया है।

Photo Credit : ( @Monalisa/Insta )

मोनालिसा की ये प्रिंटेड साड़ी है जिसके बॉर्डर पर खूबसूरत जरी का काम हो रखा है।

Photo Credit : ( @Monalisa/Insta )

मिनिमल मेकअप, लाल लिपस्टिक, मंगलसूत्र और लाल बिंदी में मोनालिसा बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।

Photo Credit : ( @Monalisa/Insta )

मोनालिसा के हाथों पर ये मेहंदी का पैटर्न बेहद ही प्यारा लग रहा है।

Photo Credit : ( @Monalisa/Insta )

वहीं, तीज के मौके पर मोनालिसा ने आलता भी लगाया था। अभिनेत्री का ये ट्रेडिशनल लुक फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है और खूब कॉम्प्लीमेंट्स दे रहे हैं।

Photo Credit : ( @Monalisa/Insta )