अमिताभ बच्चन ही नहीं ये 7 एक्टर्स भी 50 साल से ज्यादा रहे बॉलीवुड में एक्टिव

Apr 01, 2023Author

Source:@amitabhbachchan/Insta

Source:@amitabhbachchan/Insta

बॉलीवुड में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को 50 साल से ज्यादा वक्त हो गया काम करते हुए। हालांकि, वो सिर्फ अकेले नहीं हैं कई और भी अभिनेता हैं जो 50 साल से ज्यादा बॉलीवुड में एक्टिव रहें।

Source: Indian Express

बॉलीवुड में सबसे लंबा दौर प्राण का माना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1940 में किया था और 2007 तक वो कई फिल्मों में काम किये। ऐसे में प्राण का 67 सालों तक फिल्मी करियर रहा।

प्राण

Source:Indian Express

वर्ष 1946 में अपने करियर का शुरुआत करने वाले देव आनंद साल 2011 तक फिल्मों में नजर आए। उनका फिल्मी करियर 65 साल तक रहा।

देव आनंद

Source:@shammikapooryahoo/Insta

शम्मी कपूर ने साल 1950 में अपना करियर शुरू किया और 2011 तक फिल्मों में काम किए। उन्होंने 61 सालों तक काम किया।

शम्मी कपूर

Source: Indian Express

अशोक कुमार ने साल 1936 में फिल्म 'जीवन नैया' से अपने करियर की शुरुआत की और साल 1997 तक काम किया। उनका फिल्मी सफर 61 सालों तक रहा।

अशोक कुमार

Source:@rishi_kapoor_rk/Insta

साल 1970 से 2020 तक। ऋषि कपूर का फिल्मी करियर 50 साल तक रहा।

ऋषि कपूर

Source:@/aapkadharam/Insta

धर्मेंद ने साल 1960 में  फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से डेब्यू किया और अब तक एक्टिव हैं। उन्हें भी इंडस्ट्री में काम करते हुए 63 साल हो गए हैं।

धर्मेंद

Source:@amitabhbachchan/Insta

अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से अपने करियर की शुरूआत की और अब तक एक्टिव हैं। ऐसे में अब तक उनको 54 साल हो गया है।

अमिताभ बच्चन