May 18, 2025

सई राजेश की फिल्म से बाहर हुए बाबिल खान

Rajshree Verma

चर्चा में हैं बाबिल खान

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं।

वीडियो किया था शेयर

कुछ दिनों पहले बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को लेकर बात की थी, जो काफी वायरल हुआ।

बाद में डिलीट किया वीडियो

हालांकि, बाद में उन्होंने वह वीडियो डिलीट कर दिया था। अब फिर बाबिल ने एक पोस्ट किया है, जो हैरान कर देने वाला है।

साई राजेश की फिल्म से बाहर

इस पोस्ट में बाबिल ने जानकारी दी है कि वो साउथ निर्देशक साई राजेश की फिल्म से बाहर हो रहे हैं।

बाबिल ने किया पोस्ट

बाबिल ने लिखा, "बहुत ही हिम्मत, जुनून और आपसी सम्मान के साथ साई राजेश सर और मैं दोनों मिलकर एक मैजिक क्रिएट करने के लिए साथ आने वाले थे।"

एक्टर ने बताई वजह

इसके आगे लिखा कि कुछ परिस्थितियों के कारण चीजें वैसी नहीं हुईं, जैसी सभी ने प्लानिंग बनाई थी। चूंकि मैं फिलहाल कुछ समय के लिए छुट्टी पर हूं।

फिर साथ क्रिएट करेंगे मैजिक

इसलिए मैं साई राजेश सर और टीम को उनके भविष्य के सफर के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पता है हमारे बीच बहुत प्यार है और हम भविष्य में जल्द मिलेंगे और साथ में मैजिक क्रिएट करेंगे।

कान्स के रेड कार्पेट पर मिंट कलर का गाउन पहन नैंसी त्यागी ने फिर बिखेरा जलवा