Aug 11, 2025

मुनव्वर फारूकी ने वाइफ महजबीन के बर्थडे पर शेयर किया प्यार भरा नोट

Rajshree Verma

महजबीन मना रही बर्थडे

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की वाइफ महजबीन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

मुनव्वर ने लिखा खास नोट

ऐसे में उनके हसबैंड मुनव्वर ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें एक खास नोट के साथ जन्मदिन की बधाई दी है।

शेयर की कई अनदेखी तस्वीरें

मुनव्वर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर महजबीन संग कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

क़्वालिटी टाइम स्पेंड करते आए नजर

किसी फोटो में वह अपनी वाइफ संग क़्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं, तो किसी में महजबीन अकेले पोज दे रही हैं।

लाइफ को खूबसूरत बना रही हो

इन फोटोज को शेयर करते हुए 'बिग बॉस 17' के विनर ने लिखा, "कैसे मेरी लाइफ को खूबसूरत बना रही हो।"

अल्लाह आपको अच्छी सेहत दे

इसके आगे उन्होंने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो महजबीन। अल्लाह आपको अच्छी सेहत और दुनिया भर की खुशियां दे।

लास्ट में लिखी ये बात

लास्ट में मुनव्वर फारूकी ने लिखा कि आप जैसी हैं उसके लिए शुक्रिया।

इंडस्ट्री में काम न मिलने पर छलका हिना खान का दर्द