मुनव्वर फारूकी ने वाइफ महजबीन के बर्थडे पर शेयर किया प्यार भरा नोट

Aug 11, 2025, 08:01 PM
Photo Credit : ( Munawar Faruqui/Insta )

महजबीन मना रही बर्थडे

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की वाइफ महजबीन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

Photo Credit : ( Munawar Faruqui/Insta )

मुनव्वर ने लिखा खास नोट

ऐसे में उनके हसबैंड मुनव्वर ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें एक खास नोट के साथ जन्मदिन की बधाई दी है।

Photo Credit : ( Munawar Faruqui/Insta )

शेयर की कई अनदेखी तस्वीरें

मुनव्वर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर महजबीन संग कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

Photo Credit : ( Munawar Faruqui/Insta )

क़्वालिटी टाइम स्पेंड करते आए नजर

किसी फोटो में वह अपनी वाइफ संग क़्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं, तो किसी में महजबीन अकेले पोज दे रही हैं।

Photo Credit : ( Munawar Faruqui/Insta )

लाइफ को खूबसूरत बना रही हो

इन फोटोज को शेयर करते हुए 'बिग बॉस 17' के विनर ने लिखा, "कैसे मेरी लाइफ को खूबसूरत बना रही हो।"

Photo Credit : ( Munawar Faruqui/Insta )

अल्लाह आपको अच्छी सेहत दे

इसके आगे उन्होंने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो महजबीन। अल्लाह आपको अच्छी सेहत और दुनिया भर की खुशियां दे।

Photo Credit : ( Munawar Faruqui/Insta )

लास्ट में लिखी ये बात

लास्ट में मुनव्वर फारूकी ने लिखा कि आप जैसी हैं उसके लिए शुक्रिया।

Photo Credit : ( Munawar Faruqui/Insta )