इंडस्ट्री में काम न मिलने पर छलका हिना खान का दर्द

Aug 10, 2025, 02:36 PM
Photo Credit : ( Hina khan/Instagram )

'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं हिना

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बाद यह उनका पहला प्रोजेक्ट है।

Photo Credit : ( @realhinakhan/instagram )

इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा काम

अब हाल ही में उन्होंने यह खुलासा किया है कि कैंसर होने के बाद से उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है।

Photo Credit : ( realhinakhan/Insta )

इंटरव्यू में की एक्ट्रेस ने बात

न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए हिना ने कहा कि ये सब कुछ होने के बाद ये (पति पत्नी और पंगा) मेरा पहला प्रोजेक्ट है।

Photo Credit : ( realhinakhan/Insta )

काम करना चाहती हूं

मैं काम करना चाहती हूं, किसी ने मुझसे सीधे तौर पर ये नहीं कहा कि तुम अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हो।

Photo Credit : ( realhinakhan/Insta )

सही कारणों से हिचहिचा रहे

मैं समझ सकती हूं कि शायद लोग सही कारणों से हिचहिचा रहे हैं। कोई बात नहीं। मुझे ये परंपरा तोड़नी होगी।

Photo Credit : ( @Hina Khan/Insta )

ऑडिशन के लिए तैयार हूं

हो सकता है शो ऐसा करे, मैं इसे समझती हूं। मैं भी अगर उनकी जगह होती, तो इस बारे में हजार बार सोचती। मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं, मैं कहां रुकी थी?

Photo Credit : ( realhinakhan/Insta )

प्लीज मुझे फोन करें

पिछले एक साल से किसी ने भी मुझे शायद किसी कारण से नहीं बुलाया, लेकिन मैं हर चीज के लिए तैयार हूं, प्लीज मुझे फोन करें।

Photo Credit : ( Hina Khan/Instagram )