Aug 10, 2025

इंडस्ट्री में काम न मिलने पर छलका हिना खान का दर्द

Rajshree Verma

'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं हिना

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बाद यह उनका पहला प्रोजेक्ट है।

इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा काम

अब हाल ही में उन्होंने यह खुलासा किया है कि कैंसर होने के बाद से उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है।

इंटरव्यू में की एक्ट्रेस ने बात

न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए हिना ने कहा कि ये सब कुछ होने के बाद ये (पति पत्नी और पंगा) मेरा पहला प्रोजेक्ट है।

काम करना चाहती हूं

मैं काम करना चाहती हूं, किसी ने मुझसे सीधे तौर पर ये नहीं कहा कि तुम अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हो।

सही कारणों से हिचहिचा रहे

मैं समझ सकती हूं कि शायद लोग सही कारणों से हिचहिचा रहे हैं। कोई बात नहीं। मुझे ये परंपरा तोड़नी होगी।

ऑडिशन के लिए तैयार हूं

हो सकता है शो ऐसा करे, मैं इसे समझती हूं। मैं भी अगर उनकी जगह होती, तो इस बारे में हजार बार सोचती। मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं, मैं कहां रुकी थी?

प्लीज मुझे फोन करें

पिछले एक साल से किसी ने भी मुझे शायद किसी कारण से नहीं बुलाया, लेकिन मैं हर चीज के लिए तैयार हूं, प्लीज मुझे फोन करें।

फूलों वाली साड़ी पहन ‘परम सुंदरी’ बनीं जान्हवी कपूर