May 19, 2025
बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्हें गिरफ्तार कर किया गया है। वो उस समय थाईलैंड जा रही थीं।
नुसरत फारिया पर मर्डर की कोशिश का आरोप है, जिसके बाद उन्हें रविवार को पुलिस ने ढाका एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
नुसरत फारिया को मुख्यतः ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना के रोल के लिए जाना जाता है। इस किरदार से उन्हें अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी।
अभिनेत्री ने इसके लिए खूब वाहवाही लूटी थी। इसके बाद नुसरत की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ था। इससे पहले वो टीवी होस्ट और रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं।
नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'आशिकी' से की थी। इसके बाद वो 'बादशाह- द डॉन', 'हीरो 420', 'प्रेमी ओ प्रेमी' और 'बॉस 2: बैक टू रूल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
नुसरत अपनी फिल्मों के साथ ही खूबसूरती को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
इसके अलावा अगर उनकी गिरफ्तारी की बात की जाओ तो अधिकारियों ने 2024 में हुए एक हिंसक मामले में नुसरत के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया था। इसमें 17 लोगों के नाम सामने आए थे।
ये गिरफ्तारी सरकारी विरोध प्रदर्शन के दौरान एक घटना से जुड़ी थी, जिसमें एक छात्र की हत्या की कोशिश शामिल है। इस प्रदर्शन में भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन का हिस्सा थे, जो बाद में हिंसक हो गया था।
कान्स में ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं उर्वशी रौतेला, फटी ड्रेस पहनकर किया वॉक