स्मृति ईरानी बनीं टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

Aug 08, 2025, 08:05 PM
Photo Credit : ( Smriti Irani/Inta )

टीवी पर स्मृति ईरानी की वापसी

एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आ रही हैं। उनका शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' शुरू हो गया है।

Photo Credit : ( Smriti Irani/Inta )

शो ने तोड़े कई रिकॉर्ड

पहले ही हफ्ते में इस शो ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए टीआरपी लिस्ट में नंबर-1 पर अपनी जगह बना ली।

Photo Credit : ( Smriti Irani/Inta )

सबसे ज्यादा फीस वसूल रही हैं स्मृति

सिर्फ इतना ही नहीं, खबर सामने आई है कि इस शो के लिए स्मृति सबसे ज्यादा फीस वसूल रही हैं और वह टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में शामिल हो गई हैं।

Photo Credit : ( Smriti Irani/Inta )

कई स्टार्स को छोड़ा पीछे

उन्होंने रूपाली गांगुली और हिना खान समेत कई स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। स्मृति ने सीएनएन-न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में खुद इस बात पर मुहर लगाई।

Photo Credit : ( Smriti Irani/Insta )

स्मृति ईरानी ने कही ये बात

जब उनसे सबसे ज्यादा कमाई वाली एक्ट्रेस बनने तक के सफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हां, मैं आपके चेहरे पर खुशी देख सकती हूं।

Photo Credit : ( Smriti Irani/Insta )

प्रोफेशनल तौर पर करते हैं स्टैंडर्ड सेट

एक्ट्रेस ने कहा कि आप एक प्रोफेशनल के तौर पर स्टैंडर्ड सेट करते हैं कि अगर आप आंकड़ों और रेवेन्यू के मामले में इतिहास रचते हैं, तो क्यों नहीं?

Photo Credit : ( Smriti Irani/Insta )

यूनियन का हिस्सा हूं

क्योंकि हमें देखने वाला हर कोई यह नहीं जानता कि हमें अपने कॉन्ट्रेक्ट पर बात करनी होती है। मैं एक यूनियन का हिस्सा हूं।

Photo Credit : ( Smriti Irani/Insta )

लड़कों-लड़कियों को पछाड़ती हूं

सिर्फ वेतन समानता ही नहीं, मैं लड़कों-लड़कियों को भी पछाड़ती हूं और मैं जितना कमाती हूं, वह बहुत मेहनत का काम है।

Photo Credit : ( Smriti Irani/Insta )