Jul 08, 2025

'कैमरे के लिए पैदा हुई', मोहित सूरी ने आलिया भट्ट को बताया Born Star

गुंजन शर्मा

डायरेक्टर मोहित सूरी जो आलिया के कजिन हैं, उन्होंने आलिया के बारे में बात की है।

उन्होंने कहा कि आलिया में बचपन से ही बहुत गुण थे।

जिससे ये पता चल गया था कि वो कैमरे के लिए ही पैदा हुई हैं।

सूरी ने बताया कि आलिया बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थीं।

उन्होंने बताया कि आलिया में बचपन से ही काफी समझ थी।

उनका कहना है कि आलिया को 8 साल की उम्र में भी पता था कि फोटो कैसे क्लिक करवानी है।

जिसे देखकर उनके आसपास के लोगों को समझ आ गया था कि वो कैमरे के लिए ही बनी हैं।

उन्होंने आलिया की तारीफ में कई बातें कही।

नीतू कपूर की 10 पुरानी तस्वीरें, आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं