Apr 23, 2025

90s की गर्ल्स का क्रश है ये सुपरमॉडल, 59 साल की उम्र में दिखते हैं यंग

गुंजन शर्मा

ये हैं 90 के दशक के सबसे दमदार मॉडल और एक्टर, मिलिंद सोमन।

कितने मॉडल आए और गए, लेकिन मिलिंद सोमन को कोई टक्कर नहीं दे पाया।

मिलिंद सोमन अपने जमाने के सबसे मशहूर मॉडल और एक्टर रहे हैं और आज भी उनका चार्म कम नहीं हुआ है।

उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया और हर लड़की उनकी फैन हुआ करती थी।

मिलिंद हमेशा से ही फिटनेस फ्रीक रहे हैं और ये ही कारण है कि वो 59 साल की उम्र में भी बेहद हैंडसम दिखते हैं।

मिलिंद सोमन ने अपने से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी की है और दोनों साथ में फैंस को फिटनेल और कपल गोल देते हैं।

मिलिंद सोमन 59 साल के हो गए हैं और आज भी वो अपने इंटेंस वर्कआउट से सबको हैरान करते हैं।

अगर हॉरर कंटेंट के हैं शौकीन तो आज ही देख डालिए ये वेब सीरीज