Apr 22, 2025
जो लोग हॉरर फिल्म या वेब सीरीज के शौकीन हैं उनके लिए ओटीटी पर बेहतरीन वेब सीरीज आई है।
18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर 'खौफ' रिलीज हुई है। इसमें सुपरनेचुरल पावर के बारे में दिखाया गया है।
मगर इसके साथ ये वेब सीरीज समाज में रह रहे दरिंदों की कहानी भी दिखाती है।
चुम दरांग को इस सीरीज में अहम रोल में दिखाया है।
इस वेब सीरीज में रजत कपूर को साइको आदमी दिखाया है।
इस वेब सीरीज में एक होस्टल में फंसी कुछ महिलाओं की कहानी दिखाई गई है।
अगर आपका दिल कमजोर हैं तो इसे देखने की गलती ना करें।
‘मैंने इतनी घटिया…’, सामंथा को क्यों होती है शर्मिंदगी?