Photo Credit : ( kriti sanon/Instagram )

एक्ट्रेस ने मुंबई में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है।

Photo Credit : ( kriti sanon/Instaa )

उनके इस अपार्टमेंट की कीमत 78 करोड़ रुपये है।

Photo Credit : ( Kriti Sanon/Instagram )

उनकी प्रॉपर्टी सी-फेसिंग है।

Photo Credit : ( kriti sanon/Instagram )

उनका घर 6,636 वर्ग फुट में फैला है।

Photo Credit : ( kriti sanon/Instagram )

इस प्रॉपर्टी में 6 पार्किंग एरिया और एक छत है।

Photo Credit : ( kriti sanon/Instagram )

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अपार्टमेंट 14वीं और 15वीं मंजिल पर है।

Photo Credit : ( kriti sanon/Instagram )

कृति फिलहाल अपनी बहन नुपुर के साथ अंधेरी में एक किराए के अपार्टमेंट में रहती हैं

Photo Credit : ( kriti sanon/Instagram )

पिछले साल, उन्होंने अलीबाग में 2,000 वर्ग फुट के प्लॉट में निवेश किया था।

Photo Credit : ( Kriti Sanon/Instagram )

जिसके लिए उन्होंने जुलाई में लगभग 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

Photo Credit : ( Kriti Sanon/Instagram )