Jul 04, 2025

जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी

Rajshree Verma

सेपरेशन को लेकर चर्चा में माही

पिछले काफी समय से टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली के सेपरेशन की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं।

एक्ट्रेस ने किया खबरों पर रिएक्ट

अभी तक दोनों में से किसी ने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर कोई रिएक्ट नहीं किया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की है।

अगर ऐसा कुछ है तुमको क्यों बताऊं

'हाउटरफ्लाई' को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि अगर ऐसा कुछ है या नहीं है, तो क्यों बताऊं तुमको अगर कुछ है।

आप मेरे वकील की फीस देंगे

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आप मेरे चाचा लग रहे हो या आप मेरे वकील की फीस देंगे या मेरा अच्छे से तलाक करवाओगे।

तलाक को बनाते हैं बड़ा मुद्दा

माही ने आगे कहा कि यहां पर लोग किसी के तलाक या अलगाव को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाते हैं।

कमेंट में लिखते हैं ऐसी बात

मैं देखती हूं कि कुछ लोग मेरे कमेंट में लिखते हैं कि माही तो डीसेंट है, लेकिन जय ऐसा है। फिर कोई लिखता है कि जय तो अच्छा है, माही ऐसी है।

सिंगल मदर्स को को अलग नजरिए से देखते हैं

माही ने आगे शेयर किया कि यहां लोग सिंगल मदर्स और तलाक को अलग नजरिए से देखते हैं। उन्हें लगता है कि अब ड्रामा होगा, बड़ा मुद्दा बनेगा।

जियो और जीने दो

अलग होने के बाद दोनों एक-दूसरे पर कीचड़ उछालना शुरू कर देंगे। मुझे लगता है कि सोसाइटी का यहां बहुत दबाव है। मेरा मानना है बस जियो और जीने दो।

‘द ट्रेटर्स’ की विनर बनीं उर्फी जावेद और निकिता लूथर, मिली इतनी प्राइज मनी