Jun 12, 2025

'डीडीएलजे 2' को लेकर काजोल ने तोड़ी चुप्पी

Rajshree Verma

मां में नजर आएंगी काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही हॉरर फिल्म मां में नजर आने वाली हैं। ऐसे में वह अपनी इस मूवी का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रही हैं।

डीडीएलजे के सीक्वल पर काजोल का रिएक्शन

अब एक्ट्रेस ने उन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है, जहां ये कहा जा रहा था कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का सीक्वल आना चाहिए।

डीडीएलजे 2 पर क्या बोलीं काजोल

काजोल ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, "मैं डीडीएलजे 2 की कल्पना नहीं कर सकती। ट्रेन में जाने के बाद क्या हुआ? ये कोई भी नहीं जानना चाहता।

काजोल ने कही ये बात

मजाकिया अंदाज में एक्ट्रेस ने कहा कि क्या आप वाकई जानना चाहते हैं कि वे डायपर को लेकर लड़े थे या नहीं?

फिल्म मना करने का नहीं कोई अफ़सोस

यह बहुत बढ़िया है कि इसे लास्ट में छोड़ दिया गया। इसके बाद उनसे कहा कि कभी भी किसी फिल्म को मना करने का कोई अफसोस नहीं।

'3 इडियट्स' हुई थी काजोल को ऑफर

एक्ट्रेस ने बताया कई फिल्में ऐसी थीं, जिसे उन्होंने मना किया और वह बाद में बड़ी हिट साबित हुईं। इन्हीं में से एक '3 इडियट्स' थी।

जिसकी किस्मत में जो होगा उसे वही मिलेगा

एक्ट्रेस काजोल ने आगे कहा कि जिसकी किस्मत में जो होता है, उसे ही वो मिलता है।

दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने 20 दिन बाद दिखाई बेटे की पहली झलक