Apr 12, 2025

'लाफ्टर शेफ 2' में ज्योतिषी ने की करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की भविष्यवाणी

Rajshree Verma

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

अब 'लाफ्टर शेफ 2' में आए ज्योतिषी ने भी उनकी शादी को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखने को मिला कि एक महिला ज्योतिषी करण की लाइफ में बहुत ड्रामैटिक बदलाव आने वाला है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि 25 मई के बाद ग्रहों की दशा बदल रही है और ये उनकी शादी सवा साल में करवा के जाएंगे।

बता दें कि बीते दिन ही करण ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उन खबरों पर विराम लगाया था, जिसमें उनकी सगाई की बात कही गई।

करण कुंद्रा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा था कि अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है ना।

मेरी शादी/सगाई/रोका/बच्चा/ब्रेकअप/मिडलाइफ क्राइसिस में खुद अनाउंस कर दूंगा, प्लीज।

जल्द मां बनने वाली हैं भारती सिंह? अंकिता लोखंडे भी सुनाएंगी गुड न्यूज