Aug 08, 2025

मथुरा-वृन्दावन की गलियों में टीवी के 'राम' और 'सीता'

Naina Gupta

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने टीवी पर राम-सीता का यादगार किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।

हाल ही में गुरमीत-देबिना अपने दोनों बच्चों के साथ मथुरा- वृन्दावन पहुंचे।

उन्होंने वृन्दावन में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

देबिना ने कहा कि वो अपने बच्चों और पति के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलकर और मंदिरों के दर्शन करके अभिभूत हैं।

वृन्दावन में अपनी दोनों बेटियों के साथ गाय को चारा भी खिलाया। देबिना ने अपनी इस ट्रिप को शानदार बताया।

इस वीडियो में सबसे पहले प्रेमानंद महाराज के शिष्य धर्म गुरु को उनका परिचय देते हैं और बताते हैं कि इन्होंने टीवी में राम और सीता का किरदार निभाया है।

सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के भजन मार्ग ऑफिशियल पर इस मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया।

टीवी के 'राम और सीता' ने मथुरा-वृन्दावन में बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया।

न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रही हैं अलाया एफ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें