बिपाशा बसु पर मृणाल ठाकुर के कमेंट पर हिना खान ने किया रिएक्ट

Aug 15, 2025, 10:10 PM
Photo Credit : ( Hina Khan/Insta )

मृणाल ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिपाशा को मर्दाना बता रही हैं।

Photo Credit : ( @Mrunal Thakur/Insta )

इसके लिए उनकी आलोचना भी हो रही है।

Photo Credit : ( @Mrunal Thakur/Insta )

सोशल मीडिया पर मृणाल की तुलना बिपाशा से करते हुए फैंस उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।

Photo Credit : ( @Mrunal Thakur/Insta )

अब हिना उनके सपोर्ट में आई हैं।

Photo Credit : ( Hina Khan/Insta )

हिना ने कहा है कि छोटी उम्र में उन्होंने भी ऐसी कई बातें की हैं, जिनका कोई मतलब नहीं था।

Photo Credit : ( Hina Khan/Insta )

उनका कहना है कि समय के साथ सबमें समझ आ जाती है।

Photo Credit : ( Hina Khan/Insta )

साथ ही हिना ने बिपाशा और मृणाल की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन महिला बताया है, जिन्होंने इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ी है।

Photo Credit : ( Hina Khan/Instagram )