Kiara Advani Wedding: आलिया भट्ट, वरुण धवन और अंबानी परिवार की बहुओं के बाद अब कियारा आडवानी के हाथों में वीना नागदा ने लगाई मेहंदी

Source: veenanagda/insta

Feb 06, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड स्टार्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।

Source: kiaraadvanixcafe/insta

कियारा-सिद्धार्थ की शादी की रस्में शुरु हो जुके हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 फरवरी को ये दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Source: mzbollywood/insta

शादी से पहले मेहंदी का रस्म होता है और ऐसे में कियारा के हाथों में भी सिद्धार्थ के नाम की खूबसूरत मेहंदी लग गई है।

Source: kiaraadvanixcafe/insta

बता दें पॉपुलर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने ही कियारा के हाथों में मेहंदी रचाई है।

Source: veenanagda/insta

वीना बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी मेहंदी आर्टिस्ट हैं जिन्होंने आलिया भट्ट जैसी कई टॉप एक्ट्रेसेस के हाथों में मेहंदी रचाई हैं।

Source: veenanagda/insta

ना सिर्फ एक्ट्रेसेस बल्कि वरुण धवन जैसे कई एक्टर्स के हाथों में भी वीना ने मेहंदी लगाई हैं।

Source: veenanagda/insta

हाल ही में वीना ने अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी पर उनके हाथों में मेहंदी लगाई थी।

Source: veenanagda/insta