Kiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding: कियारा-सिद्धार्थ से पहले ये 5 बॉलीवुड स्टार्स ‘राजस्थान’ में रचा चुके हैं शादी

Source: sidharth_kiara_official455/insta

Feb 06, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Source: bollywoodsitaarey/insta

कियारा-सिद्धार्थ ने अपना वेडिंग डेस्टिनेशन राजस्थान चूना है। ऐसे में यहां जानें इस कपल से पहले और किन बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शादी राजस्थान में की हैं –

Source: mzbollywood/insta

एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी राजस्थान में सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट में शादी की थी।

Source: katrinakaif/insta

कटरीना कैफ-विक्की कौशल

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने राजस्थान में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी।

Source: priyankachopra/insta

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अनिल थडानी से राजस्थान में उदपुर के जग मंदिर पैलेस में शादी की थी।

Source: peopleofbollywood/insta

रवीना टंडन-अनिल थडानी

वहीं एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी लहाय ने राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लिए थे।

Source: neilnitinmukesh/insta

नील नितिन मुकेश-रुक्मिणी लहाय

‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस श्रिया सरन ने आंद्रेई कोस्चिव के साथ राजस्थान में उदयपुर के देवगढ़ पैलेस में शादी की थी।

Source: shriya_saran1109/insta

श्रिया सरन-आंद्रेई कोस्चिव