लाल सूट में ससुराल पहुंचीं कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी पत्नी को किया मैच

Feb 09, 2023Priya Sinha

Source: Varinder Chawla

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी करने के बाद राजस्थान से वापस दिल्ली लौट चुके हैं।

Source: Varinder Chawla

सिद्धार्थ मल्होत्रा के होमटाउन दिल्ली में कियारा का ससुराल है जहां वे खूबसूरत ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची।

Source: Varinder Chawla

कियारा ने रेड कलर का सलवार सूट पहना हुआ था तो वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रेड कुर्ते और वाइट पैजामा के साथ शॉल ले रखी थी।

Source: Varinder Chawla

सिद्धार्थ और कियारा एक साथ काफी खुश नजर आए और उनकी इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Source: Varinder Chawla

यहां देखें सिद्धार्थ-कियारा कैसे अपनी शादी की खुशियां पैपराजी के साथ उन्हें मिठाई खिलाकर बांट रहे हैं।

Source: viralbhayani/insta

बता दें कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेर लिए थे।

Source: Varinder Chawla

आज दिल्ली में परिवार वालों और दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई है।

Source: Varinder Chawla