कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा का वेडिंग लुक है बेहद खास, यहां जानें पूरी डिटेल

Feb 08, 2023Priya Sinha

Source: kiaraaliaadvani/insta

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Source: kiaraaliaadvani/insta

कियारा ने अपनी वेडिंग पर लाइट गोल्डन एंड पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Source: kiaraaliaadvani/insta

खूबसूरत लहंगे के साथ कियारा ने डायमंड का हेवी ज्वेलरी भी स्टाइल-अप किया था।

Source: kiaraaliaadvani/insta

वहीं, दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं।

Source: kiaraaliaadvani/insta

सिद्धार्थ ने अपनी शेरवानी से मैचिंग पगड़ी भी पहनी थी और इसमें डायमंड से बनी कलगी भी लगी हुई थी।

Source: kiaraaliaadvani/insta

बता दें सिद्धार्थ और कियारा का ये खूबसूरत शादी का जोड़ा उनके खास दोस्त और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था।

Source: kiaraaliaadvani/insta