May 03, 2025
करीना इस वक्त Waves Summit 2025 में अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं।
इस इवेंट में उन्होंने ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।
उनका ये देसी लुक देख फैंस उनपर से नजर नहीं हटा पा रहे हैं।
करीना काफी रॉयल लग रही हैं और इस साड़ी लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कान में डायमंड और पर्ल इयरिंग पहने हैं।
करीना की ये साड़ी एटलियर शिकारबाग की है, जिसपर फ्लोरल प्रिंट है। एटलियर शिकारबाग की साइट के अनुसार इसकी कीमत 26,500 रुपये है।
इससे पहले करीना ने अपने कजिन ब्रदर आजर जैन की शादी में रेड साड़ी पहनी थी।
इस साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
कॉलेज के दिनों में ऐसे नजर आते थे शाहरुख खान, अनसीन फोटोज हुईं वायरल