Jun 14, 2025

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर करणवीर मेहरा ने शेयर की कुछ धुंधली यादें

गुंजन शर्मा

करणवीर और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ काम कर चुके हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी थे।

आज सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर करणवीर ने कुछ धुंधली यादें शेयर की हैं।

करण ने सुशांत के साथ ढेर सारी पुरानी तस्वीरें साझा की हैं।

जो भले ही क्लियर नहीं हैं, लेकिन उनकी दोस्ती साफ नजर आ रही है।

करण आज जिस मुकाम पर हैं, इसका क्रेडिट उन्होंने सुशांत को दिया है।

साथ ही लिखा है कि इसता सब हासिल कर लिया है, लेकिन सुशांत के बिना सब कम लगता है।

करण ने उनके लिए एक खास कविता भी लिखी है।

मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे, उसकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा ना कसूर तेरा था, ना गलती उसकी थी, मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।"

90s की एक्ट्रेस को मजबूरी में देना पड़ा था किसिंग सीन